बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर देर रात उनके मुंबई वाले घर में घुसकर चाकू से हमला हुआ है। इस घटना में एक्टर को कई गंभीर चोट आई हैं। उन्हें इलाज के लिए लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डॉक्टर्स उनकी सर्जरी कर रहे हैं। एक गंभीर चोट रीढ़ की हड्डी के पास आई है। हमलावर ने झगड़े के दौरान सैफ पर 6 बार चाकू से हमला किया है। इस चौंकाने वाली घटना ने फैंस और फिल्मी दुनिया को चिंता में डाल दिया है। इस बीच, अस्पताल से सैफ की हालत को लेकर ताजा जानकारी आई है और आधिकारिक बयान भी जारी किया है।एक्टर फिलहाल लीलावती अस्पताल में भर्ती हैं। अस्पताल के सीईओ के एक बयान के अनुसार, एक्टर को सुबह 3-3:30 बजे 6 चोटों के साथ भर्ती कराया गया था, जिसमें से एक चोट उनकी रीढ़ के बहुत करीब थी। लीलावती अस्पताल के सीईओ नीरज उत्तमानी ने कहा, ‘सैफ अली खान को सुबह 3-30 बजे लीलावती अस्पताल लाया गया। उन्हें 6 चोटें हैं जिनमें से दो गहरी हैं। एक चोट उनकी रीढ़ की हड्डी के पास है। हम उस पर काम कर रहे हैं। उनका ऑपरेशन न्यूरोसर्जन नितिन डांगे, कॉस्मेटिक सर्जन लीना जैन एनेस्थेटिस्ट निशा गांधी कर रहे हैं।’
पत्नी करीना के साथ घूम रहे थे सैफ
पिछले हफ्ते, सैफ अली खान को पत्नी करीना कपूर खान के साथ आउटिंग के लिए जाते हुए देखा गया था। इस कपल को मुंबई एयरपोर्ट के बाहर स्पॉट किया गया। टर्मिनल की ओर जाते समय करीना ने अपने पति को पकड़ रखा था। दूसरी ओर, सैफ उन्हें हर किसी से बचाते हुए नजर आए।
सैफ अली खान की आने वाली फिल्म
वर्कफ्रंट पर, सैफ अली खान ने आखिरी बार ‘देवारा पार्ट 1’ में अपने रोल से फैंस का दिल जीता था। कोराताला शिवा के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में जान्हवी कपूर और जूनियर एनटीआर थे। इसके बाद, जयदीप अहलावत के साथ उनकी झोली में ‘ज्वेल थीफ’ भी है। फिल्म 2025 में रिलीज होगी।