ylliX - Online Advertising Network
US: कचरा उठाने वाले ट्रक में बैठकर रैली करने पहुंचे ट्रंप! बोले- कमला हैरिस राष्ट्रपति बनने के लायक नहीं

US: कचरा उठाने वाले ट्रक में बैठकर रैली करने पहुंचे ट्रंप! बोले- कमला हैरिस राष्ट्रपति बनने के लायक नहीं


Donald Trump in MAGA garbage truck in Wisconsin rally target kamala harris joe biden

डोनाल्ड ट्रंप
– फोटो : एक्स/@Madhulatha

विस्तार


अमेरिका में चुनाव प्रचार के दौरान गुरुवार को डोनाल्ड ट्रंप और कमला हैरिस, दोनों ने विस्कॉन्सिन में रैलियां की। हालांकि डोनाल्ड ट्रंप अपनी रैली से ज्यादा सुर्खियां बटोरने में कामयाब रहे। दरअसल ट्रंप रैली स्थल पर सफाई कर्मचारी के कपड़े पहनकर पहुंचे और इतना ही नहीं वे कूड़ा उठाने वाले ट्रक में सवार होकर रैली में गए।

ट्रंप ने बाइडन के बयान पर साधा निशाना

दरअसल हाल ही में राष्ट्रपति जो बाइडन ने अपने एक बयान में ट्रंप समर्थकों को ‘कचरा’ कह दिया था। बाइडन के इस बयान के जवाब में ही ट्रंप विस्कॉन्सिन की रैली में सफाई कर्मचारी की वेशभूषा में पहुंचे। इस दौरान अपने संबोधन में ट्रंप ने कहा कि ‘कमला हैरिस राष्ट्रपति बनने के योग्य नहीं हैं। जो बाइडन और कमला हैरिस के लिए मेरा जवाब बहुत सीधा सा है। अगर आप अमेरिकी नागरिकों से प्यार नहीं करते हैं तो आप अमेरिका का नेतृत्व नहीं कर सकते। यह सच है। अगर आप अमेरिकी लोगों से नफरत करते हैं तो आप राष्ट्रपति नहीं बन सकते।’ ट्रंप ने कहा कि उनका कचरा उठाने वाला ट्रक जो बाइडन के सम्मान में है। बाइडन का बयान बहुत अपमानजनक है। 

कमला हैरिस ने किया बचाव

वहीं कमला हैरिस ने जो बाइडन के बयान से किनारा कर लिया है। हैरिस ने कहा कि ‘वह किसी के वोट करने के आधार पर उसकी आलोचना करने से पूरी तरह असहमत हैं। मेरा कहना है कि जब मैं संयुक्त राज्य अमेरिका की राष्ट्रपति चुनी जाऊंगी, तो मैं सभी अमेरिकियों का प्रतिनिधित्व करूंगी, जिनमें वे लोग भी शामिल हैं जो मुझे वोट नहीं देते हैं, और उनकी जरूरतों और इच्छाओं को भी पूरा करूंगी।’

सर्वेक्षणों में कांटे की टक्कर

गौरतलब है कि नवीनतम सर्वेक्षणों से पता चला है कि डेमोक्रेटिक उम्मीदवार कमला हैरिस को मिशिगन और विस्कॉन्सिन में मामूली बढ़त हासिल है, जबकि पेंसिल्वेनिया में कमला हैरिस और डोनाल्ड ट्रंप के बीच बराबरी है। मिशिगन में हैरिस 48 प्रतिशत अंकों के साथ आगे हैं, जबकि ट्रंप 43 प्रतिशत अंकों के साथ ज्यादा पीछे नहीं हैं। विस्कॉन्सिन में हैरिस को 51 प्रतिशत लोगों का समर्थन मिला है और ट्रंप को 45 प्रतिशत लोगों का। पेंसिल्वेनिया में दोनों को बराबर 48 फीसदी लोग समर्थन दे रहे हैं। अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के लिए 5 नवंबर को मतदान होगा और शुरुआती मतदान में अब तक छह करोड़ लोग मतदान कर भी चुके हैं। व्हाइट हाउस की दौड़ जीतने के लिए, सफल उम्मीदवार को 538 चुनावी वोटों में से 270 वोट चुनावी वोट हासिल करने होंगे।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *