Yogi Adityanath: सीएम योगी आदित्यनाथ गोंधरा कांड बन बनी फिल्म द साबरमती रिपोर्ट देखेंगे। एक दिन पहले ही फिल्म के मुख्य अभिनेता विक्रांत मैसी ने सीएम से मुलाकात की थी।
newspeedforyou.shop
{“_id”:”673dfb68f75864c897051e95″,”slug”:”up-cm-yogi-will-watch-the-film-the-sabarmati-report-based-on-gondhra-incident-multiplex-and-show-time-deci-2024-11-20″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”यूपी: गोधरा कांड पर बनी फिल्म द साबरमती रिपोर्ट देखेंगे सीएम योगी, मल्टीप्लेक्स और शो टाइम हुआ तय”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
सीएम योगी 21 नवंबर को देखेंगे फिल्म।
– फोटो : अमर उजाला।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बृहस्पतिवार को गुजरात के गोधरा कांड पर बनी फिल्म द साबरमती रिपोर्ट देखेंगे। शहीद पथ स्थित फिनिक्स पलासियो मॉल में फिल्म का सुबह 11.30 बजे विशेष शो रखा गया है। सीएम के साथ मंत्रिमंडल के सदस्य और प्रशासनिक अधिकारी भी फिल्म देखेंगे। यह फिल्म 15 नवंबर को रिलीज हुई थी। पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह फिल्म की तारीफ कर चुके हैं। फिल्म में विक्रांत मैसी मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म करने के बाद विक्रांत ने कहा कि उन्हें धमकियां मिल रही हैं। यह फिल्म गुजरात में 2002 में कारसेवकों से भरी साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन में आग लगाए जाने की घटना पर आधारित है।